Breaking News

खेमस ने लगाया सदर अनुमंडल कार्यालय में जन असेम्बली

बेगूसराय, आरिफ हुसैन-संवाददाता: अपने मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा ने मंगलवार को जन असेम्बली कार्यक्रम किया। सदर अनुमंडल पर जन असेम्बली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार ने गरीबों को खरीद कर वास भूमि देने की नीतियां तो बनाई लेकिन गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला। इसके लिए निर्धारित कर दिया गया कि सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने पर एमभीआर दर पर जमीन क्रय कर गरीबों को बसाया जाय। जो संभव ही नहीं है। इसमें यदि बदलाव कर बाजार भाव निर्धारित नहीं किया जायेगा तो गरीब भूमिहीन ठगे जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे और एनएच-31 किनारे बसे लोगों के उजड़ने का खतरा बना हुआ है। तो दूसरी ओर प्रशासनिक उदासीनता के कारण अझौड़ और नौला में बसे हुए लोगों को पर्चा नहीं दिया गया है। सीलिंग की जमीन वर्षों से जोत रहे भूमिहीनों को पट्टा या पर्चा नहीं मिला है तो कुशमौत के पर्चाधारियों को जमीन पर दखल नहीं दिलाया गया है। दबंग लोगों के द्वारा रजौड़ा के गरीब लोगों की खतियानी जमीन को दखल कर लिया गया जिसे राजस्व कर्मचारी और सर्वे अमीन मिलकर दबंगों को कानूनी हक देने की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि तानाशाह नीतीश-मोदी की जोड़ी आधार के नाम पर गरीबों की हकमारी कर रहा है। सर्चोच्च न्यायालय के निर्देशों को भी नजर अंदाज कर दिया जा रहा है। भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि दलित-महादलित हत्या मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी मृतक के आश्रितों को दस-दस लाख मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार में फासीवादी ताकतों का मनोबल बढ़ा है। हाल के दिनों डंडारी थाना के बांक में सोहन सदा की हत्या अपराधियों ने कर दी वहीं भागलपुर जिले के बिहपुर थाना के झंडा गांव में सोए हुए अवस्था में अपराधियों ने बर्बरता पूर्वक तीन दलितों की हत्या कर दी। इस सवाल पर नीतीश कुमार चुप हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साम्प्रदायिक विभाजन करने में लगे हैं। जिससे देश में राष्ट्रीयता, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता पर खतरा बढ़ा है। मौके पर राजेश श्रीवास्तव, गौड़ी पासवान, नन्हकू पासवान, मांटो पासवान, डा. यू चन्द्रा, सुरेश पासवान, राजेन्द्र महतो, पप्पू सदा, गोरे सदा, आरती देवी, सुनीता शर्मा, मो. इशराफिल, दिलीप ठाकुर, अरविंद सिंह आदि थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *