जालन्धर (संदीप) : जालन्धर रुद्रसेना संगठन की मासिक बैठक कल शाम आशु पंडित के दफ्तर नजदीक पटेल चोंक में की गयी बैठक में मुख्य तौर पर गौ सेवक रुद्रसेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा और अध्यक्ष मोहित शर्मा की अध्यक्षता में की गई बैठक का मुख्य उद्देश्य जो गाय सड़को पर बेसहारा और लावारिस घूम रही है उन्हें जल्द से जल्द प्रशासन और गऊ सेवा कमिशनर जल्द से जल्द इस पर ध्यान दे और उन्हें जल्द से जल्द किसी नजदीकी गौशाला में भेजा जाए ताकि ये एक्सीडेंट का शिकार ना हो और रुद्रसेना संगठन के अध्यक्ष मोहित ने प्रेस वार्तालाप में बताया कि रुद्रसेना संगठन धार्मिक कार्यक्रमो में भी आगे दूसरी टीम तैयार की गई जिसमें रुद्रसेना संगठन की दूसरी टीम जोड़ा सेवा में भी अपना योगदान देगी जो कि आज रुद्रसेना संगठन की एक युवा इकाई ज्योति चोंक में माँ भगवती जागरण पर जोड़ा सेवा करेगी संगठन हमेशा से ही युवाओ को सेवा से जोड़कर समाज में एक सराहनीय सन्देश दे रहा है युवाओ के जोश को सही दिशा देकर उन्हें नशे जैसी बुरी कुरीतियों से बचाया जा सकता है इस विषय मे भी बैठक में चर्चा की गयी। बैठक में चेयरमैन दयाल वर्मा , अध्यक्ष मोहित शर्मा, महामंत्री आशीष गौतम, केशियर आशु पंडित, उपाध्यक्ष दिनेश, राजिंदर रहेजा, लकी बेदी, लकी मेहरा, गगन बमोत्रा, राकेश तुली, विपन कुमार, शंकर मैनी, नितिन खन्ना,अरुण कुमार, भुवन रहेजा, उमेश , साहिल कश्यप,अजय सहगल मंडल प्रधान, और गोपाल नगर साथी बैठक में शामिल हुए।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …