वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखंड के शहरी तथा देहाती क्षेत्रों में अक्षय नवमी के अवसर पर रविवार को महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की एवं भगवान से अपने जीवन में अक्षय सुख ,शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की ।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने आंवला पेड़ के नीचे विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर प्रसाद के रूप में सपरिवार ग्रहण किया ।इस दौरान आँवले पेड़ की पूजा कर पुरोहित को भूआ दान भी किया गया ।वजीरगंज के पैरू साव शिव मंदिर के प्रांगण में सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आंवला पेड़ के नीचे विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर अपने दोस्तों एवं इष्ट मित्रों को खाना खिलाया ।पूजा अर्चना करा रहे युवा पुरोहित चंदन पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी कहा जाता है। इस अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और खाना खाने से कष्ट दूर हो जाते हैं। अक्षय नवमी का शास्त्रों में वही महत्व बताया गया है जो वैशाख मास की तृतीया का है। शास्त्रों के अनुसार अक्षय नवमी के दिन किया गया पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है। इस दिन जो भी शुभ कार्य जैसे दान, पूजा, भक्ति, सेवा किया जाता है उनका पुण्य कई-कई जन्म तक प्राप्त होता है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …