कुर्था प्रतिनिधि : खुले में शौच से मुक्ति के लिए सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक एड़ी चोटी एक कर रखा है। गाँव-गाँव और टोले टाटी में शौचालय बनाने का जोर है। कहीं सभाएें, कहीं कार्यशाला तो कहीं रात्रि पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। प्रयास की सराहना भी की जा रही है। लेकिन कुर्था बस स्टैंड का शौचालय उचित रख रखाव के अभाव में पुरी तरह से बदहाल है। न तो पानी की व्यवस्था है और न हीं कोई केयर टेकर की। इस परिस्थिति में बाहर से आनेवाले यात्रियों के साथ-साथ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर महिला यात्री शौच की हालत होने पर काफी परेशान दिखते हैं। बस स्टैंड से बाहर जाकर खुले में दुर जाकर शौच करना पड़ता है। इस संबंध में स्थानीय निवासी पहलवानी रजक ने बताया कि न पानी न लाइट और न हीं किसी को कोई जिम्मेदारी दी जाती है। ऐसे में शौचालय उचित रख रखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण होकर बेकार हो गया है। अगर इसका जीर्णाद्धार कर दिया जाए और सुलभ शौचालय की तरह शुल्क निर्धारित करके किसी को जिम्मेदारी सौंप दी जाए तो सरकार अपने ओडीएफ के उद्देश्यों को पुरा करने में सफल हो जाएगी। अन्यथा कुर्था बस स्टैंड का शौचालय ओडीएफ की सरकारी परिकल्पना को मुँह चिढ़ा रही है। कुर्था बस स्टैंड से लाखों रूपये की आमदनी जिला परिषद को है पर यात्रियों को एक अदद शौचालय उपलब्ध करवानें में अक्षम है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …