हत्या के बाद जुटी भीड़।
बिहारसरीफ -चंडी:: नगरनौसा प्रखंड के चिस्ती पुर उच्च विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका अंशु कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार की है वह गर्भवती थी। उक्त शिक्षिका अपने मायके चंडी थाना क्षेत्र के गदनपुरा से विद्यालय आती जाती थी। अंशु गदनपुरा निवासी जदयू कार्यकर्ता शैलेंद्र कुमार की बेटी थी। रोज की तरह वह विद्यालय से लौट रही थी की ऑटो से उतरने के बाद अपने गांव की तरफ जैसे ही मुड़ी की पीछा कर रहे अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली कनपट्टी में मारी गई जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटनास्थल दयालपुर गांव के निकट एनएच 30ए के किनारे गदनपुरा जाने वाली सड़क पर कुछ ही गज के अंतराल पर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधी 4 की संख्या में थे। दो अपराधी स्कूटी पर तथा दो मोटरसाइकिल पर थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी जैतीपुर चौराहा की तरफ लौट भागे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही वह शिक्षिका ऑटो से उतर कर गांव जाने के लिए मुड़ी की उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने गोली मार दी। ऑटो से उतरे एक व्यक्ति ने जब शोर मचाया तो उस पर भी पिस्तौल तान दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 लोग एनएच पर खड़ा रहे और दो लोग गदनपुर जाने वाले रास्ते में 10 कदम बढ़ गए और शिक्षिका की कनपटी में गोली मार दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 30ए को दयालपुर के निकट घंटों जाम रखा। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार की पिटाई भी की गई तथा उसके मोटरसाइकिल को नुकसान पहुंचाते हुए खाई में फेंक दिया गया। बाद में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तब जाकर कुछ उत्पाती युवक शांत हुए। घटना के संबंध में अभी पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है उक्त शिक्षिका के ससुराल हिलसा थाना क्षेत्र के गुलाब चक में है। उनके पति बैंक में कर्मचारी हैं। उक्त शिक्षिका को 5 साल का एक पुत्र है।