घोघरडीहा/मधुबनी : स्थानीय बाजार क्षेत्र के एक मोटर साईकिल गैरेज से मंगलवार को चोरी हुए को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के चौबीस घंटा के अंदर बरामद कर इसमे शामिल चार चोर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र के हटनी निवासी सोमन ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर अपना मोटर साईकिल बीआर-32एस-0119 बाजार के इरषाद मोटर साईकिल गैरेज में मरम्मत कराने के लिए दिया। मोटर मैकेनीक मो ईरषाद ने दीपक को मोटरसाईकिल का कुछ पार्ट लाने को बोला जिसे लाने दीपक मोटरसाईकिल को गैरेज पर ही छोड़कर दरभंगा चला गया। दरभंगा से सामान लेकर लौटने पर गैरेज से मोटर साईकिल गायब हो गया। दुकानदार से पुछने पर बार-बार मिलने का आष्वासन देता रहा लेकिन मोटर साईकिल नही मिला अंत में दीपक ने इसं संबंध में 18/10/17 बुधवार को थाना में मोटर साईकिल चोरी का प्राथमिकी दर्ज कराया जिसमें मोटर साईकिल गैरेज के मालिक मो इरषाद पर संदेह जताया गया। संदेह के आधार पर किए गये पुछताछ में मो ईरषाद ने अपने गुनाह को कबुल करते हुए इसमें शामिल अपने साथियों का नाम बताया। मो इरषाद के निषानदेहि पर किये गए छापेमारी में मो नौसाद ब्रहमपुरा,मो हाफीज दिघिया टोल एवं आलोक कुमार बेलहा को गिरफतार कर लिया और उसी के निसानदेही पर मधुबनी नगर थाना क्षेत्र से चोरी गई एक और मोटर साईकिल को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चारो बाईक चोर को गिरफतार कर जेल भेजा जा रहा है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …