बेनीपट्टी/मधुबनी : अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार को दल-बल के साथ बेनीपट्टी के यात्री शेड के अतिक्रमणकारियों की खबर ली। सीओ श्री सिंह ने शेड के आगे अतिक्रमण कर फल दुकान कर रहे दुकानदारों को छठ के बाद हर हाल में सड़क को खाली कर देने का निर्देष दिया। इस दौरान सीओ ने सभी फल दुकानदारों को कचरों की साफ-सफाई करने एवं छठ के बाद हर हाल में दूसरे जगहों पर दुकान लगाने का निर्देष दिया। सीओ ने बताया कि पर्व के बाद दुकान नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि बेनीपट्टी के थाना के सामने पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी ने अपने ऐच्छिक कोष से यात्री शेड का निर्माण कराया था। निर्माण के उपरांत कुछ लोगों के द्वारा शेड को अतिक्रमण कर लिया गया तो वहीं शेड के मुख्य द्वार के सामने फल दुकानदारों के द्वारा अघोषित कब्जा कर लिया गया। शेड के अतिक्रमण के कारण बाहर से यात्रा कर रहे यात्रियों को भारी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। शेड के उपलब्ध होने के बाद भी महिलाओं को बैठने के लिए होटलों का सहारा लेना पड़ता है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण करना गलत है। ऐसा होने पर आवष्यक काररवाई की जायेगी। उधर सीओ के इस सकारात्मक पहल पर स्थानीय लोगों में खुषी देखी गयी।इस दौरान थाना के एएसआई सुभाष मिश्रा सहित पुलिस बल मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …