दरभंगा (विजय सिन्हा) : बिहार में पहली बार दरभंगा सैनिक हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर का स्टंट देख कर लोग आनंदित होते रहे। सारंग टीम द्वारा आयोजित चार दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन चार हेलीकॉप्टरों में आकाश में कलाबाजी करते हुए कई रंग दिखाये। जिसे देखकर उपस्थित बच्चे और वयस्क आश्चर्य चकित थे।
एक घंटा का यह कार्यक्रम पायलट विंग कमांडर सचिन गद्रे के नेतृत्व में पांच हेलीकॉप्टरों के साथ दरभंगा पहुंचा है। 15 सदस्यीय टीम में दो महिला पायलट भी शामिल है। धु्रव हेलीकॉप्टर की यह टीम पहली बार 2004 में प्रदर्शन की थी। हेलीकॉप्टर एयर शो के संबंध में विंग कमांडर राजीव रंजन ने बताया कि इसका उद्देश्य एयरफोर्स के प्रति लोगों में विश्वास दिलाना है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में उत्साह पैदा होगा और एयरफोर्स के प्रति उनमें विश्वास पैदा होगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के क्षेत्र से एयरफोर्स में शामिल होने के लिए युवा लालायित रहते हैं। इस कारण इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 नवम्बर तक प्रत्येक दिन यह कार्यक्रम चलाया जाएगा।