मामला न्ययालय के आदेश से हटाया गया अतिक्रमण
मृत्युंजय कुमार बिहटा : मंगलवार को राजधानी के एक गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा , कुछ अतिक्रमण हुआ साफ बाकी जैसे को तैसे ।कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन के सामने ही अपने निजी जमीन को घेर रास्ता को बंद कर कोर्ट के आदेश को एकतरफा करार देते पटना आरा राष्ट्रीय उच्य पथ को घण्टो जाम रखा , पुलिस मुकदर्शक बनी रही ।स्थानीय लोगो को समझाने बुझाने से जाम हटाया गया । इस संबंध में दानापुर के डीसीएलआर ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से बिहटा प्रखंड के कोरहर गाँव मे सरकारी रास्ता से अतिक्रमण हटाने को लेकर यह करवाई की गई है । पुलिस प्रसाशन के सामने ही निजी जमीन को घेर कर गांव के रास्ते को बंद किये जाने के संबंध मर उन्होंने कहा कि इसके लिये भी न्ययालय के शरण मे जाना पड़ेगा , आदेश के बाद भी इस पर हमलोग कुछ कर सकते है । एक ओर सरकार गांवों की अतिक्रमण हटा रही है वही दूसरी ओर फिर बिहटा शहर अतिक्रमण की चपेट में आ गया है ।इस संबंध में बिहटा अचलाधिकारी का यह आदेश था की जो अतिक्रमणकारी फिर से काबिज होंगे तो उनपर मामला दर्ज किया जायेगा , लेकिन कुछ दिनों भी नही बीता की मामला टlय ट।य फीस होकर रह गया है ।