बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार-संवाददाता : मजदूरों का होगा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन। बिहार के सभी जिलों व प्रखंड व पंचायत स्तर पर सभी कामगार मजदूरों का निबंधन किया जाएगा। मजदूरों को निबंधन के लिए पचास रूपया देना होगा। जो निबंधन पांच वर्ष तक मान्य होगा। उक्त बातें रविवार को सिमरिया धाम स्थित पंचायत भवन में आयोजित बिहार भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ फीता काटकर उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कही। कहा मजदूरों के निबंधन में कोई भी ठगी नहीं हो। कोई भी पैसा लेकर निबंधन नहीं करें। इस काम में दलाल व बिचौलियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर प्रखंड के एलईओ के द्वारा मजदूरों की पहचान होगी। कहा मजदूरों के हित में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न ही कोई बख्शे जायेंगे। केंद्र सरकार गरीब वर्ष के रूप में मना रहीं हैं। निबंधन के बाद मजदूरों को परिचय पत्र दिया जाएगा। जिससे अप्रवासी मजदूरों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही सरकारी निविदा एवं प्राइवेट कार्य कर रहे मजदूरों का निबंधन अनिवार्य है। नहीं तो संवेदक की निविदा रद्द कर दी जाएगी। साथ ही कहा कौशल विकास योजना के तहत गरीब बच्चों के लिए हरेक प्रखंड में कौशल केंद्र खोला गया है। जहां पर गरीब बच्चों को मुफ्त में कम्प्यूटर व कौशल संवाद की शिक्षा दी जाएगी। इस योजना के तहत निबंधित मजदूर की मौत पर एक लाख रुपया, दुर्घटना में एक लाख, दुर्घटना में हुई मौत में चार लाख रूपया, साईकिल के लिए चार हजार रूपया, औजार खरीद के लिए पन्द्रह हजार, साठ वर्ष के बाद एक हजार रूपया पेशन, बेटी की शादी में पचास हजार रूपया, बेटे की इंजीनियरिंग व डाक्टर की पढ़ाई के दौरान ट्यूशन फीस मुफ्त होगा। इस तरह सरकार के द्वारा ढ़ेर सारी लाभकारी योजनाएं मजदूरों के लिए चलाया जा रहा है। वहीं डीएम मो. नौशाद यूसूफ ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे श्रमिक योजनाओं का लाभ सभी श्रमिक निबंधन करवाकर लें। सभी मजदूरों का निबंधन किया जाएगा। चिंता करने की बात नहीं है। सब मजदूर अपने आस पड़ोस के मजदूरों को जागरूक कर इस योजना के तहत निबंधित कराये। ताकि श्रमिकों को हक मिले। इस अवसर पर मुगेंर प्रमंडल के उपश्रम आयुक्त अरविंद कुमार, डीपीआरओ आशीष आनंद, श्रम अधीक्षक पीके मिश्रा, पूर्व विधायक ललन कुंवर, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, पूर्व जिप सदस्य बलराम प्रसाद सिंह, पूर्व बीहट नगर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, बरौनी बीडीओ डा. ओम राजपूत, एलईओ ललिता कुमारी, बाल श्रमिक के राज्याध्यक्ष रामानंद सागर सहित सभी प्रखंड के एलईओ मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …