Breaking News

बिहार :: विकास योजनाओं का ग्रामीण विकास मंत्री ने रखी आधारशिला

नालंदा/बिहारशरीफ (कुमार सौरभ):  बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आज विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होने कहा कि सरकार गांवों में हर तरह की सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है। आने वाले दिनों में गांव की सूरत बदल जायेगी। सरकार गाॅवों में सड़क एवं शौचालय, हर घर नल एवं जल का पानी एवं नली गली निर्माण का कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में गांव शहर से बेहतर होगी। उन्होने वेन प्रखंड के बारा पंचायत में बारा एवं करजारा गांव के तलाब में घाट निर्माण जो कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से विधायक के अनुशंसा पर दोनों स्थान पर घाट का निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस पर पांच-पाच लाख खर्च किए जाएंगे। खासकर के छठ पूजा के ध्यान में रखते हुए घाट का निर्माण कराया गया है। इसके अतिरिक्त कोलुआह में छठ घाट एवं महादलित टोला एवं बाशो डोभ में सामुदायिक भवन निर्माण एबं बालचंद बीघा में सामुदायिक भवन का निर्माण गंगटी में सामुदायिक भवन का निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस अवसर पर अरविंद पटेल, विनोद कुमार, नागमणि, लक्ष्मीकांत, बहाव खां, लक्ष्मण जी, संतोष मुखिया, चंद्रमोहन प्रसाद, श्रवण कुमार, ललन मांझी, दिनेश मांझी, सुनील पाल, संतोष कुमार, नीलमणि रामजी प्रसाद, कृष्णा कुशवाहा एवं गांव के समस्त लोग मौजूद थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *