बिहारशरीफ। पूरे विश्व को शांति का संदेश देने वाला रत्नागिरी पर्वत पर अवस्थित विश्व शांति स्तूप का 48वां वार्षिकोत्सव समारोह 25 अक्टूबर को मनाया जायेगा। समारोह कि तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गयी है। इस समरोह के मुख्य अतिथि बिहार के नये राज्यपाल सत्पाल मलिक एवं पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार होगें। वहीं समारोह में भारतीय बुद्धिस्ट मूवमेंट एवं सीजीसी ग्रुप ऑफ जापान सहित हजारों कि संख्या में देशी व विदेशी बौद्ध भिक्षु भाग लेगें। विदित हो कि विश्व शांति स्तूप की आधारशिला तत्कालीन राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्वारा 6 मार्च 1965 को रखा गया था। इसके बाद 25 अक्टुबर 1969 को तत्कालीन राष्ट्रपति बीबी गिरी ने इसका उदघाटन किया था। विश्व शांति स्तूप के 48वें वर्षगाठ को लेकर शांति स्तूप सहित उसके भीतरी व बाहरी क्षेत्र के स्तूपों का रंग रोगण कर अच्छी तरह से सजाया जा रहा है। इस बार के वर्षगाठ को अनोखा व अदभूत बनानें में स्तुप प्रबंधन जी जान से जुट गया है। विश्व शांति स्तूप के प्रबंधक व पुजारी जापानी बाबा के नाम से प्रसिद्ध टीओकोनेगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व शांति स्तूप के वर्षगाठ पूरे हर्षोल्लास से मनाने की पूरी तैयारी की जा रही है। उन्होनें बताया कि इस अवसर पर बिहार के नये राज्यपाल सत्यपाल मलिक व पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार सहित जापान के सीजीसी ग्रुप के चेयमैन सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में भाग लेंगें। इस दौरान यहां विशेष पूजा अर्चना व प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …