किंजर प्रतिनिधि : ग्राम पंचायत परियारी के निरखपुर गाँव में हर घर नल का जल योजना का उद्घाटन ग्राम पंचायत के मुखिया हेमंती देवी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर अरवल डीआरडी के निदेशक, प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी करपी, प्रखंड प्रमुख करपी, समाजसेवी राधेश्याम शर्मा एवं मुखिया पति आनंदी पासवान भी मौजुद थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का आदेश दिया और उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना से गाँव में शहरो जैसी सुविधा विकसित होगी। समजासेवी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि इसके अंतर्गत गली-नली, शौचालय इत्यादि का निर्माण और स्वच्छ पेयजल प्रमुखता से उपलब्ध कराया जाना है। समाजसेवी सह मुखिया पति आनंदी पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना इस योजना में मुख्य रूप से गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, हर घर नल का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बात प्रमुखता से की गई है। जिसमें ग्राम पंचायत का रोल अहम होगा। जिससे गाँव शहरों की तर्ज पर विकसित होगी और वैसे लोगो का पलायन रूकेगा जो गाँवों में सिर्फ शहरी सुविधाएं नहीं होने के चलते छोड़ देते है। उनका पलायन भी रूकेगा। जिससे गाँव में चहल-पहल बरकरार रहेगा। इस दौरान शिवशंकर शर्मा, वार्ड सदस्य परमानंद शर्मा, भरत पासवान, बिंदु पासवान, गुड्डू शर्मा, जयराम शर्मा, राजेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू एवं ग्राम पंचायत परियारी के विभिन्न गाँवों के कई लोग भी उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …