बेगूसराय-संवाददाता: कला संस्कृति और युवा विभाग पटना के द्वारा विगत दिनों नालंदा में आयोजित बिहार अंडर 19 (बालिका) क्रिकेट में बेगूसराय की दो बेटियों का चयन पहली बार हुआ था। जिसमंे हर्षिता भारद्वाज और अपराजिता कुमारी शामिल थी। दिनांक 9 से 21 दिसंबर तक पटना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के उपरांत बिहार की महिला क्रिकेट अंडर-19 टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने इंदौर (मध्य प्रदेश) के लिए आज पटना से रवाना हुई। टीम के कोच धीरेंद्र दीक्षित साथ गए हैं। हर्षिता भारद्वाज को टीम का कप्तान बनाया गया है। विदित हो कि पहली बार बेगूसराय से दो बालिका खिलाड़ियों का चयन बिहार की क्रिकेट टीम में हुआ है जो पूरे जिले के लिए सम्मान की बात है। बिहार की टीम इंदौर के अंतर्राष्ट्रीय होलकर स्टेडियम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि मटिहानी प्रखंड के हांसपुर कि नीरज कुमार और सोनी कुमारी की पुत्री हर्षिता भारद्वाज एक किसान और गृहिणी की बेटी है जो बिहार की कमान संभालेगी। वहीं अपराजिता कुमारी के पिता राजेश कुमार राय एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं वहीं माता लक्ष्मी देवी कुशल गृहिणी हैं। अपराजिता एमआरजेडी इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। खुर्द डुमरिया (खगड़िया) की रहने वाली अपराजिता सर्वोदय नगर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ती एवं क्रिकेट की प्रैक्टिस करती है। बेगूसराय की इन दो बेटियों के चयन पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आशीष आनंद, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार, इन दोनों खिलाड़ियों के कोच मो. अबू बकर एवं दीपक कुमार एडीपीओ सर्वशिक्षा रवि भूषण सहनी, शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार दीप, गौरव भारद्वाज, बसंत शर्मा, नंदन कुमार, संदीप कुमार, मणिकांत, दीपक कुमार, नीरज कुमार गांधी, पूर्व क्रिकेटर हरिशंकर रॉय छोटू, शंकर वर्मा, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के सुखद और सफल खिलाड़ी बनने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …