मृत्युंजय कुमार बिहटा – शनिवार को एक बार फिर चंद्रदेव प्रसाद वर्मा कॉलेज के सैकड़ो परीक्षार्थी ने एडमिड कार्ड और परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। परीक्षार्थी ने कॉलेज के गेट से हंगामा शुरू करते हुए बिहटा चौक पर पंहुचे।जंहा सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए चारो तरफ की यातायात को घण्टो बाधित कर दिया । सड़क जाम होने के कारण सड़क के चारो तरफ छोटी बड़ी वाहनों की लंबी लाइन खड़ी हो गयी ।हंगामा कर रहे आक्रोशित छात्रो ने कॉलेज के प्रचार्य को गिरफ्तारी ,सभी छात्रों को सरकार मुहैया कराए एडमिड कार्ड नही तो जिलाधिकारी द्धारा परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए ,शिक्षा विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । मौके पर आक्रोशित छात्रों को समझाने पंहुचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ,अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद ,थाना प्रभारी राघव दयाल को छात्रों के द्धारा कोप भाजन का शिकार होना पड़ा ।जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर छात्र को सड़क से हटा यातायात को सुचारू करवाया ।परीक्षार्थियों की शिकायत दर्ज हुआ पूर्व प्राचार्य पर फर्जीवाड़ा का मामला किया गया ।बताते चले कि चन्द्रदेव प्रसाद वर्मा कालेज सिमरी, बिहटा में दो प्राचार्य रमेश प्रसाद वर्मा और अर्घानन्द शर्मा के बीच वर्षो से लड़ाई जारी है । बीए पार्ट-टू का फॉर्म कॉलेज के दोनों प्राचार्यो के द्धारा भड़ा गया ।रमेश प्रसाद वर्मा के द्धारा भड़ा फॉर्म में सभी परीक्षाथियों का एडमिड कार्ड आ गया ।वही अर्घानंद शर्मा के द्धारा भड़ा गया करीब 1211 छात्रों फॉर्म का एडमिड नही आया ।आगामी छः नवम्बर सोमवार से बीए पार्ट-टू का परीक्षा आयोजित है ।फर्जीवाड़ा से परेशान छात्रों ने शनिवार को थाने के निकट पटना-बक्सर तथा औरंगबाद हाइवे को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।इस संबंध में पुलिस-प्रशासन के लोगों ने पटना जिलाधिकारी से बात कर इनकी समस्या को रखा।लेकिन जिलाधिकारी के आश्वसन के बाद जब छात्र नही हटे तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाया गया।छात्रों का कहना है कि प्राचार्य की कुर्सी को लेकर दो गुट में वर्षो से खिंचातानी चल रही है।1270 छात्रों से 2500 से 3000 रुपया लेकर फार्म भरा गया था।जिसमे मात्र 29 को ही एडमिट कार्ड मिला है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …