दरभंगा : बाढ़ में सेल्फी लेने से एक युवक की जान चली गई। सेल्फी लेने के चक्कर में वो युवक नदी की तेज धारा में बह गया। देर शाम तक एनडीआरएफ टीम शव की खोज में लगी रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के पेशकार पवन कुमार मिश्र का पुत्र अक्षय कुमार मिश्र नदी के पुल पर सेल्फी ले रहा था तभी संतुलन बिगड़ने से अक्षय का पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धारा में बह गया। 18 वर्ष का अक्षय अपने घर से साइकिल लेकर कोचिंग के लिए निकला था। लेकिन, वह कोचिंग नहीं जाकर बाढ़ का पानी देखने ओझौल गांव पहुंच गया। पानी की तेज धारा के साथ उसने सेल्फी लेने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलने पर अक्षय के पिता घटना स्थल पहुंचकर अपने पुत्र की साइकिल की पहचान की। इसके बाद वे दहाड़ मारकर रोने लगे।
शव बरामदगी के लिए एनडीआरफ टीम को सूचना दी गई। इसके बाद देर शाम तक टीम ने शव को खंगालने का काम किया। लेकिन, कहीं भी शव नहीं मिल पाया। शव नहीं मिलने पर लोग आक्रोशित होकर दरभंगा-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया।
हालांकि, बीडीओ अविनाश कुमार व सीओ भुवनेश्वर झा ने आक्रोशित लोगों से वार्ता की। इसके बाद जाकर लोग जाम हटाने को तैयार हुए।