Breaking News

बड़ी राहत :: एटीएम से एक दिन में अब निकाल सकेंगे दस हजार रूपये – आरबीआई

PicsArt_01-16-10.02.47-300x200उ.सं.डेस्क : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ा दी है. अब एटीएम से एक दिन में 10,000 रुपये तक निकाला जा सकता है.

नोटबंदी पर ताजा गाइड लाइन जारी करते हुए रिजर्व बैंक ने ये ऐलान किया है कि अब लोग एटीएम से एक दिन में अधिकतम दस हजार रुपए निकाल सकेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने करंट अकाउंट से पैसा निकालने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब आप करंट अकाउंट से एक लाख तक की रकम एटीएम से माध्यम से निकाल सकते हैं। अभी तक करंट अकाउंट से 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट थी।

8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से एटीएम से पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई थी। वर्तमान में एक दिन में अधिकतम 4500 रुपए और बैंक से चेक के माध्यम से सप्ताह में एक बार अधिकतम 24000 रुपए ही निकाले जा सकते हैं। हालांकि एक हफ्ते में 24 हजार रुपए तक निकालने की लिमिट में आरबीआई ने कोई बदलाव नहीं किया है।

पहले से ही उम्मीद की जा रही थी कि नए साल पर नोटबंदी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। इससे पहले रिजर्व बैंक ने एक जनवरी से 2500 रुपए कि पूर्व सीमा को बढ़ाकavanueर 4500 किया था।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …