Breaking News

बिहार : जाम की समस्या को लेकर मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा !

Jaamदरभंगा : आॅल इण्डिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया, ज्ञापन के माध्यम से कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नजरे आलम ने जिला पदाधिकारी से यह माँग की है कि बाईपास (दिल्ली मोड़) से बाघमोड़ दरभंगा शहर को आने वाली मुख्य सड़क में आए दिन जाम से बिमार लोगों की मृत्यू, सरकारी कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी एवं आम जनता को हो रही कठिनाई से अविलम्ब छुटकारा दिलाया जाए। श्री नजरे आलम ने ज्ञापन के माध्यम से जिला पदाधिकारी का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कहा कि बाईपास (दिल्ली मोड़) से बाघमोड़ दरभंगा शहर को आने वाली मुख्य सड़क में लगातार जाम के कारण एम्बुलेंस, स्कूल बस, सरकारी कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी, निजि कारोबारी एवं आम जनता को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। आए दिन कई- कई घंटे जाम में फँसे लोग शहर नहीं पहुँच पाते हैं। बहुत सारे स्कूली बच्चे बसों में फँसे रहते हैं जिस कारण वह स्कूल समय पर नहीं पहुँच पाते हैं। बहुत सारी एम्बूलेंस जो गाँव की ओर से मरीज लेकर आते हैं, मरीज जाम के कारण रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। सरकारी कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी भी समय से अपने कार्यालय नहीं पहुँच पाते हैं। इतना ही नहीं जो लोग शहर में दुकान या कोई अन्य कारोबार करते हैं तो वह भी शहर समय से नहीं आ पाते हैं। श्री नजरे आलम ने जिला पदाधिकारी दरभंगा को ज्ञापन के माध्यम से आगे बताया है कि जाम का मुख्य कारण बाईपास (दिल्ली मोड़) से बाघमोड़ को आने के क्रम में जितना भी पुल है उसकी चैड़ाई बहुत कम है यही कारण है कि दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियाँ ओवरटेक करके जाम लगा देती है। दूसरा बेला रेलवे ट्रैक से सटे रैक प्वाईंट बना हुआ है उससे भी अधिक परेशानी होती है। रैक प्वाईंट से सैकड़ों ट्रैक्टर एवं ट्रक गिट्टी इत्यादि दिन में ही ढ़ोता है वह भी जाम का मुख्य कारण है। क्योंकि मुख्य सड़क से दिन में इतनी संख्या में ट्रैक्टर एवं ट्रक के चालन से जाम लगना स्वाभाविक है। श्री आलम ने आगे कहा कि यदि जिला प्रशासन जाम से आम जनता को छुटकारा दिलाना चाहते है तो सभी पुल की चैड़ाई बढ़ानी होगी, रैक प्वाईंट को दूसरी जगह शिफ्ट करना होगा और साथ ही ट्रैफिक नियमों में भी सुधार लाना होगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो सरकार एवं प्रशासन के विरूध् जनता में पनप रहे आक्रोश में बढ़ोत्तरी होगी और वह आन्दोलन पर उतारू हो सकते हैं। इस जाम से आम जनता को छुटकारा दिलाने के लिए आॅल इण्डिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ ने जिला पदाधिकारी दरभंगा को एक सप्ताह का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आम जनता की बैठक बुलाकर आन्दोलन करने को लेकर आगे की रणनिती बनाई जाएगी।

Check Also

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …