पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के उन छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का दोबारा मौका दिया है, जो अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. समिति ने दो से चार फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की तिथि दोबारा दी है. ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाइट पर किया जायेगा.
इसके बाद शुल्क जमा करने संबंधी प्राप्त रसीद विद्यालय के प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में छह फरवरी तक जमा कर देना है. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा समिति कार्यालय में आठ फरवरी तक विद्यालय की सूची और शुल्क को जमा करना होगा. मैट्रिक परीक्षा के लिए अभी तक जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है, उसमें 27 सौ परीक्षार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने फोटो पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं. ऐसे परीक्षार्थियों को समिति कार्यालय ने दो से छह फरवरी तक का समय दिया है.