Breaking News

बिहार :: किन्नर भी देंगे इस बार मैट्रिक और इंटर परीक्षा, 253 ट्रांसजेंडरों ने भरा परीक्षा फार्म

hijra-commons-300x200पटना : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस बार किन्नर भी दिखेंगे. आमतौर पर किन्नर नाच गा कर अपनी जीविका का निर्वहन करने के लिये जाने जाते हैं लेकिन बिहार में इसे किन्नरों के लिये नये प्रयास और नई शुरूआत से जोड़ कर देखा जा रहा है.

बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार किन्नर परीक्षार्थियों की कुल संख्या 253 है. ये आंकड़ें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से जारी किये गये हैं. बोर्ड की ओर से पहली बार स्कूलों व कॉलेजों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भराते समय थर्ड जेंडर का कॉलम रखा गया था.

जिसके बाद ये निश्चित हो गया था कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में थर्ड जेंडर यानि ट्रांसजेंडर भी शामिल होंगे. बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को मिला कर 30 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

बोर्ड से अभी तक जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं  उसके हिसाब से मैट्रिक में 8 और इंटर में 245 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा में जिन जिलों से किन्नर शामिल होंगे उनमें जमुई, मधुबनी, गया और औरंगाबाद के ट्रांसजेंडर शामिल हैं. वहीं, इंटर में जमुई, मधुबनी, सीवान, सारण, कैमूर, वैशाली, बांका, पटना, गया और औरंगाबाद के ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार समिति ट्रासजेंडर के लिए हर चीज में अलग सुविधा देगी. इनके एडमिट कार्ड से लेकर रिजल्ट और सर्टिफिकेट में पहचान होगी साथ ही  उत्तर पुस्तिका में एक कॉलम रखा गया है.

उन्होंने बताया कि पहली बार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाया गया था जिसमें एक कॉलम थर्ड जेंडर का दिया गया था.  थर्ड जेंडर के अंक पत्र पर भी इनकी श्रेणी अंकित रहेगी.

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …