दरभंगा : बिहार की बदहाली, गिरती शिक्षा व्यवस्था व शिक्षा में उच्च स्तर पर लगातार हो रही धांधली के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा नगर इकाई के द्वारा अभाविप कार्यालय से नाका नं. 5 तक आक्रोश मार्च निकाला गया। बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ साथ नाका पांच पर बिहार के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं बीएसएससी अध्यक्ष का पुतला दहन अभाविप के नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया ।अभाविप के नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर ने कहा कि बीएसएससी परीक्षा प्रश्न पत्र लिक होने से लाखों मेहनती छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक पिंटू भंडारी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बिहार को बदहाली की ओर धकेलने से शिक्षा की बदहाली की इस विकट स्थिति में लाखों छात्रों का राज्य से पलायन हो रहा है।
बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला सोशल मीडिया प्रमुख ने कहा कि सरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को अविलंब रद्द कर दोबारा आयोजित करें ताकि लाखो छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके । परीक्षा में लगातार दूसरी बार पेपर लीक होने से बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओ की विश्रनियता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। टॉपर घोटाले के भंडाफोड़ और उसके पहले मैट्रिक परीक्षा में खुलेआम हुई नक़ल की घटना से बिहार जहाँ पुरे देश में शर्मसार हुआ है वहीं अब नौकरी के लिये आयोजित परीक्षाओ से भी परीक्षार्थियों का भरोसा खत्म हो गया है । नगर सह मंत्री सूरज चौधरी एवं सौरव राठौर ने कहा कि बिहार सरकार से अभाविप यह मांग करती है कि प्रश्न पत्र लिक मामले की जल्द से जल्द जाँच कर दोषियों पर करवाई करें नही तो अभाविप आंदोलन करेंगी और इसके जिम्मेदार सिर्फ बिहार सरकार खुद होगी।
इस विशेष कार्यक्रम में सुरेन्द्र यादव , रामनारायण पंडित, प्रशांत चौधरी, दीपक झा, प्रदुमन झा, विवेक जयसवाल , सूरज शर्मा , अभिजीत मुखर्जी , कैलाश कुमार, सुधीर शर्मा , शम्भु कुमार , रंजन झा, चन्दन मिश्रा , सुमन कुमार सहित दर्जनों अभाविप कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।