Breaking News

राँची : होल्डिंग टैक्स व्रिद्धि को लेकर आजसू का एकदिवसीय उपवास संम्पन और व्रिद्धि वापस नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन: मुनचुन राय*

IMG-20170207-WA0048

राँची: होल्डिंग टैक्स व्रिद्धि को लेकर आजसू का एकदिवसीय उपवास संम्पन और व्रिद्धि वापस नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन: मुनचुन राय*

*राँची नगर निगम द्वारा बढ़ाये गए होल्डिंग टैक्स व्रिद्धि को लेकर आम जनों का आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है।आजसू पार्टी ने इस मुद्दे पर विरोध मोर्चा खोल रखा है और पार्टी की महानगर इकाई के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है।विरोध के क्रम में आजसू पार्टी के महानगर अध्यक्ष श्री मुनचुन राय के नेतृत्व में आज मोराबादी स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पे माल्यार्पण कर एकदिवसीय उपवास प्रारम्भ किया गया साथ ही मौके पर श्री राय ने कहाँ की हम विरोध के लिए गाँधी जी के अहिंसा का मार्ग को अपना रहे है और जिस प्रकार गाँधी जी ने अनसन के माध्यम से ब्रिटिश साशको को मजबूर किया था ठीक उसी प्रकार हम भी नगर निगम के जनविरोधी फैसले के खिलाफ चेतावनी दे रहे है।यदि निगम अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो पार्टी आंदोलन का वयापक रूप अख्तियार करेगी।निगम द्वारा एक करोड़ होल्डिंग टेक्स वसूल किये जाने पर श्री मुनचुन राय ने कहाँ की टेक्स जमा करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी रखी गयी है जिसके कारन लोग दवाब में आकर टेक्स जमा कर रहे है।।अंत में उन्होंने कहाँ की अतिशीघ्र टेक्स व्रिद्धि वापस नहीं लिया गया तो आजसू पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।।इस एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष श्री मुनचुन राय, हरीश कुमार, अखिल भारतीय महिला संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष वायलेट कछप, जिला अध्यक्ष अनिल टाईगर, हॉकीम अंसारी,सीमा सिंह,मोजिबुल रहमान, राजेन्द्र मुंडा, वीरेंद्र तिवारी,एतवा उराँव, नितीश सिंह,आशुतोष गोस्वामी, जब्बार अंसारी,ॐ वर्मा,बिल्लू प्रसाद,सुनील यादव,बंटी यादव,रवि मुंडा,गौतम सिंह,नीरज यादव,निशांत,गौरव, नविन सिंह,मुकेश तिवारी,कुंदन कुमार,पंकज तिवारी,सोनु सिंह,विवेक सिंह,ज्ञान सिन्हा समेत सेकड़ो लोग सामिल थे।।*

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …