Breaking News

बिहार :: 19 फरवरी तक छाए रहेंगे हल्के बादल,चलेगी तेज पछिया हवा

IMG_20170216_190037-640x640उ.सं.डेस्क : उत्तर बिहार में 19 फरवरी तक हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन, बारिश के आसार नहीं हैं। तेज पछिया हवा परेशान कर सकती है। धूप व पछिया हवा की वजह से खेतों की नमी खत्म हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को खेतों में पटवन करने की सलाह दी है।

राजेंद्र कृषि केंद्रीय विवि के मौसम विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी ए सत्तार ने बताया कि तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 27 से 29 और न्यूनतम 11 से 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। इस दौरान तीन से 10 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलने का अनुमान है। 17 फरवरी को पुरवा हवा चल सकती है। आद्रता सुबह में 80 से 90 व दोपहर में 50 से 60 फीसदी रहने का अनुमान है।

किसानों को सलाह :

किसान गरमा मौसम की सब्जियों की बुआई शुरू करें। भिंडी, कद्दू, करेला, खीरा, नेनुआ आदि की बुआई किसान कर सकते हैं। किसान गरमा मक्के की बुआई की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए 15 से 20 टन खाद, 40 किलो यूरिया व स्फूर, 30 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर में छिड़काव कर खेत की जुताई करें। खेत में नमी नहीं हो तो पटवन जरूर करें। गेहूं की फसल में बाली निकल रही हो तो उसमें सिंचाई कर 30 किलो यूरिया प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करें।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …