दरभंगा :: आज दिनांक 16.02.2017 को इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा – 2017 जिला में शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गया। प्रथम पाली में भौतिकी विषय के कुल परीक्षार्थी 10683 में 10587 परीक्षार्थी उपस्थित हुए अर्थात् 96 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। योगा और शारीरिक शिक्षा में कुल 01 परीक्षार्थी ने परीक्षा दिया, इसमें अनुपस्थिति शून्य रही। बी0के0डी0 $2 उच्च विद्यालय (जिला स्कूल) से मो0 कामराज जफर, पिता – मो0 जफर हसन, क्रमांक – 17010130 को चिट के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया। द्वितीय पाली में इतिहास विषय के कुल परीक्षार्थी 12812 में 12652 परीक्षार्थी उपस्थित रहें, अर्थात् 160 परीथार्थी अनुपस्थित रहें। वोकेशनल कोर्स (अंग्रेजी) में कुल 75 परीक्षार्थियों में 74 परीक्षार्थीं उपस्थित हुए एवं कुल 01 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। महारानी कल्याणी काॅलेज, दरभंगा से संजय कुमार, पिता अशर्फी महतो, क्रमांक – 17030476 को चिट के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया। सी0एम0 काॅलेज, दरभंगा से 02 फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लहेरियासराय थाना में भेजा गया। ये दोनों परमेश्वर प्रसाद प्रभाकर, रोल नम्बर – 17030200 एवं रजनीश कुमार, रोल नम्बर – 17030210 के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़े गये। इन दोनों के नाम है – अजीत कुमार यादव एवं चंचल कुमार
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …