दरभंगा : सोमवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा जिला के सभी 41 परीक्षा केन्द्रों जिसमें जिला मुख्यालय के कुल – 30, बेनीपुर अनुमण्डल के कुल – 05 एवं बिरौल अनुमण्डल के कुल – 06 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गया। प्रथम पाली में पूर्वांचल उच्च विद्यालय, रायसाहेब पोखर, लहेरियासराय से चिट के साथ नकल करते हुए गुलवाशा परवीन को पकड़ने के पश्चात् परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। प्रथम पाली में मातृभाषा हिन्दी विषय के कुल परीक्षार्थी 13543 में 13368 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 175 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उर्दू भाषा के कुल परीक्षार्थी 5052 में 4990 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मैथिली भाषा के कुल परीक्षार्थी 6568 में 6502 परीक्षार्थी उपस्थित और 66 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बंगला भाषा में प्रतिवेदन शून्य है। द्वितीय पाली में मातृभाषा हिन्दी विषय के कुल परीक्षार्थी 24932 में 24685 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …