Breaking News

बिहार :: डीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आहूत, भूमि विवादों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश

दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में आहूत की गई। सर्वप्रथम जिला एवं अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि परिवाद पत्रों पर सभी लोक प्राधिकार से अपेक्षित अनुपालन प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों पर व्यक्तिगत रूप से सभी लोक प्राधिकार को रूचि लेते हुए समूचित कार्रवाई करने का निदेश दिया। सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को लोक शिकायत से संबधित मामलों पर सजग एवं संवदेनशील रहने का निदेश दिया गया। प्रत्येक शनिवार को सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से बैठक कर भूमि विवाद से संबंधित परिवाद पत्रों के निष्पादन की समीक्षा करने एवं इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी को लोक शिकायत कार्यालय से प्राप्त परिवाद पत्रों को तत्पता से अविलम्ब निष्पादित करने का सख्त निदेश दिया गया। आर0टी0पी0एस0 के समीक्षा के क्रम में म्यूटेशन में आ रही बड़ी संख्या में शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कड़ा रूख्त अख्तियार किया। सभी अंचल कार्यालयों का जिलाधिकारी स्वयं एवं वरीय पदाधिकारीगणों के द्वारा गहन निरीक्षण किया जाएगा। भूमि से संबंधित वादों को तत्पता से निपटाया जाएगा। बैठक से अनुपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं का आज का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण पूछने का सख्त निदेश दिया गया। विधि शाखा के सी0डब्लू0जे0सी0, एम0जे0सी0 एवं एल0पी0ए0 मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि विधि विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार हर हालत में 04 सप्ताह के अन्दर तथ्य विवरणी बनाकर जमा करना है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर निपटाने का निदेश दिया गया। लंबित ए0सी0/डी0सी0 विपत्रों की समीक्षा की गई। लंबित एस0सी0/ डी0सी0 विपत्रों के मामलें पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यालय प्रधान को स्वयं अथवा अधीनस्थ कर्मचारी को महालेखाकार, बिहार पटना में जा कर डी0सी0 विपत्र जमा करने एवं समायोजन करवाने का निदेश दिया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक श्री नरेश झा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री जेड हसन, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, डॉ0 गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यपालक अभियंताओं का आज का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण पूछने का सख्त निदेश दिया गया। विधि शाखा के सी0डब्लू0जे0सी0, एम0जे0सी0 एवं एल0पी0ए0 मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि विधि विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार हर हालत में 04 सप्ताह के अन्दर तथ्य विवरणी बनाकर जमा करना है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर निपटाने का निदेश दिया गया। लंबित ए0सी0/डी0सी0 विपत्रों की समीक्षा की गई। लंबित एस0सी0/ डी0सी0 विपत्रों के मामलें पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यालय प्रधान को स्वयं अथवा अधीनस्थ कर्मचारी को महालेखाकार, बिहार पटना में जा कर डी0सी0 विपत्र जमा करने एवं समायोजन करवाने का निदेश दिया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक श्री नरेश झा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री जेड हसन, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, डॉ0 गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री कन्हैया कुमार व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …