Breaking News

स्वर्णिम विशेष :: राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर से एक मुलाकात, बोली ‘मन की बात’

उ.सं.डेस्क : राइजिंग स्टार की प्रतिभागी व उपविजेता मैथिली ठाकुर के मधुबनी पहुंचते ही उनके घर पर बधाई और सम्मान देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।  इसी कड़ी में​ स्वर्णिम टाईम्स द्वारा मैथिली ठाकुर का पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया गया।

इंटरव्यू की शुरुआत से पहले
मिथिला की बेटी मैथिली के सम्मान में चंद लाइनें

विशाल गौरव की कलम से…

नन्हें कदमों से चली मैथिली
बढ़ाने धरती का मान,
कोमल कंधों पर लिए आस
विश्वविख्यात होगी मैथिली

है सबका विश्वास।

चंचल काया, कोमल हृदय,
भारती के कंठ,
आत्मविश्वास से भरी हंसी
और लिए भगवती के मुखरंग।

साहस रख तू बेटी ! तू मिथिलानी !
रमेश दुलारी और प्रिय शिष्या।
तू धरती का अभिमान है बेटी,
तेरे नाम से गौरवान्वित हुए मैथिल !
आखिर मिथिलानी
मैथिली तेरा नाम…
मैथिली तेरा नाम…

सर्वप्रथम मैथिली ठाकुर ने स्वर्णिम टाईम्स के माध्यम से अपने फैन व राइजिंग स्टार के वोटरों को सहृदय धन्यवाद दिया। कलर्स टीवी पर राइजिंग स्टार की उपविजेता बनकर संपूर्ण मिथिलांचल और बिहार प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा पंचायत के उड़ेन गांव के रमेश ठाकुर की पुत्री मैथिली ठाकुर ने स्वर्णिम टाईम्स से विशेष बातचीत में कहा कि मिथिला की संस्कृति को बढ़ावा देना और गायिकी के क्षेत्र में शास्त्रीय गीतों को आधार बनाकर देशभर में श्रोताओं के जुबान पर लाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

गायिकी की दुनियां में देश भर में कलर्स टीवी पर सवा सौ करोड़ श्रोताओं के बीच सुरों की मल्लिका बनकर उभरीं मैथिली ठाकुर ने यह भी कहा कि आज कल वैसे गीत नहीं बनते हैं इसलिए उन गीतों को गाकर देश दुनिया में श्रोताओं तक पहुंचाना चाहती हूं।

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दिन ऑडिशन में चयनित
राइजिंग स्टार के शुरुआती क्षणों के बारे में मैथिली ठाकुर एक मुलाकात में बताती हैं कि इस शो के दिल्ली ऑडिशन में मैने हिस्सा लिया था। सबसे खास बात यह है कि ऑडिशन लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दिन हुआ जो मेरे लिए लक्की रहा और मैं इस रियलिटी शो के लिए चयनित हुई।

विद्या बालन ने लिया ऑटोग्राफ
राइजिंग स्टार के कई यादगार पलों का जिक्र करते हुए मैथिली कहती हैं कि विद्या बालन का मुझसे ऑटोग्राफ लेना, शंकर महादेवन सर का मुझे राइजिंग स्टार की कोहिनूर कहना, दलजीत सर का मुझे देवी कहकर संबोधित करना, सोनू सूद का कंप्लीमेंट मिलना सहित कई जाने माने गायकों व अभिनेता के साथ साथ राइजिंग स्टार की क्रिएटिव टीम, प्रोडक्शन टीम का प्यार मिलना ऐसे पल हैं जो मैं कभी भूल नहीं सकती।

मैथिली भाषा में संबोधन
उन्होंने कहा कि शो के पहले दिन से लेकर आखिरी दिनों तक मै मिथिलांचल वासियों को मैथिली भाषा में धन्यवाद देती रही क्योंकि मिथिलांचल की बेटी बनकर आज मैं इस मुकाम पर पहुंची।

अरिजीत सिंह, सुरेश वाडकर, डीजे चेतस ने दी बधाई
राइजिंग स्टार की उपविजेता बनने पर अर्जित सिंह, सुरेश वाडकर, डीजे चेतस,तोची रैना, जुबिन नौडियाला सहित कई प्रसिद्ध गायिकों ने मुझे बधाई दी।

पहले स्नातक की लूंगी डिग्री 
वर्ष 2018 में जाकर बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने वाली गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा कि फिलहाल मैं इंटर के बाद स्नातक की पढ़ाई करना चाहती हूं।

 शंकर महादेवन ने जब किया फोन
गायिकी के क्षेत्र में आगे के प्लान के बारे में मैथिली ठाकुर ने बताया कि बहुत सारे ऑफर मिले हैं । उन्होंने कहा कि शंकर महादेवन का जब मुझे फोन आया तो मैं स्तब्ध रह गई । पहले मैंने उनका हालचाल पूछा। उसके बाद उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारे लिए मेरे पास एक नया प्रोजेक्ट है। यह सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि मैं राइजिंग स्टार में शंकर सर की टीम में थी। इसलिए तीनों जजों में मेरी ज्यादा बातचीत शंकर महादेवन सर से होती थी।

सोशल साइट्स पर बढ़ी फॉलोअर्स की संख्या
अपनी उपलब्धियों को शेयर करते हुए स्वर्णिम टाईम्स से एक मुलाकात में मैथिली ठाकुर ने कहा कि इस शो के बाद मेरे फॉलोअर्स की संख्या काफी बढ़ी है। ट्वीटर​ और​ इंस्टाग्राम सहित सोशल साइट्स पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने के साथ ही अबतक बधाई मिल रही है।

इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू का समापन मैथिली ठाकुर ने मैथिली भाषा में अपने मीठे सुरों में भगवती गीत गाकर की।

देखें वीडियो मैथिली ठाकुर के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू का, करें क्लिक…

Check Also

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …

Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA

News desk : Rajeshwar Rana of Darbhanga Bihar has achieved success in his field considering …

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …