Breaking News

जॉब एक्सप्रेस :: 2190 कक्षपालों की होगी जेलों​ में बहाली

पटना : बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसले में राज्य की जेलों में 2190 कक्षपालों की नियुक्ति का फैसला किया है। इनमें 859 महिला कक्षपाल होंगी। बड़ी संख्या में बहाली को देखते हुए जेलों में महिला तथा पुरुष कक्षपालों के लिए अलग से बैरक निर्माण कराया जाएगा। सभी काराधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि 18 मई तक बैरक निर्माण का प्रस्ताव सौंप दें। सोमवार को जेंल आई जी आनंद किशोर ने काराधीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक के दौरान यह फैसले लिए।समीक्षा बैठक में सभी जेलों के लिए बोर्ड ऑफ विजिटर के गठन का भी फैसला लिया गया है। विजिटर बोर्ड्र में सुयोग्य व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा, जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारियों से मांगा जाएगा। विजिटर बोर्ड समय-समय पर जेलों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे।

श्री किशोर ने बताया कि सरकार ने 18 मंडल कारा के लिए 18 नई एंबुलेंस तथा जेलों की आवश्यकता अनुसार कैदी वाहन की खरीद का भी निर्णय लिया है। जेल अधीक्षकों को बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि  वे कारा के लिए आवश्यक दवा एवं उपकरणों के संबंध में एक सप्ताह के अंदर अपनी मांग से आइजी को अवगत कराएं। इसी क्रम में यह भी तय हुआ कि सभी आठ केंद्रीय काराओं के लिए मनोचिकित्सक तथा काउंसिलर की नियुक्त भी की जाएगी। आनंद किशोर ने बताया कि समीक्षा के दौरान यह निर्णय हुआ है कि उपकारा बक्सर का नामांकन महिला मंडल कारा बक्सर के रूप में किया जाएगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …