Breaking News

बिहार :: पानी की किल्लत से मचे हाहाकार का दरभंगा डीएम ने लिया जायजा

दरभंगा /बेनीपुर : जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने बेनीपुर प्रखंड में जलसंकट से प्रभावित क्षेत्रों की समस्या के निवारण हेतु नल-जल योजना एवं अन्य जल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की। बेनीपुर में शिवराम, पोहद्दी पश्चिमी, गणेश बनौल बलनी, जरिसों, माधोपुर मुहम्मदपुर के अधिकांश वार्ड एवं शेष पंचायतों के कुछ वार्ड जल की भीषण समस्या से ग्रसित हैं। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। सर्वप्रथम पूर्व से चिन्हित जलसंकट वाले वार्डों में जलापूर्ति की योजनाओं की समीक्षा की। उसके बाद शेष पंचायतों एवं नगर परिषद की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि नल जल के लिए लक्षित वार्ड के खाते में 100% राशि का हस्तांतरण सुनिश्चित कराएं। पोहद्दी पश्चिमी के पंचायत सचिव को चेतावनी देते हुए निदेश दिया कि अभी ही बैंक जाकर वार्ड के खाते में राशि का हस्तांतरण करें। इस निदेश का अनुपालन बैठक समाप्त होने तक करें अन्यथा आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पंचायत सचिव द्वारा इसका अनुपालन कर जिलाधिकारी को सूचित भी किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन वार्ड में नल जल हेतु बोरिंग का काम किया गया है, परंतु कार्य पूर्ण नही किया गया है। उनमें स्टैंडपोस्ट के साथ नल लगाकर तत्काल पानी की व्यवस्था दें। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि शेष स्थानों पर 20 तारीख तक अचूक रूप से चापाकल की व्यवस्था करें, जो चापाकल खराब हैं उन्हें ठीक कराएं। पूरे प्रखंड का सर्वे कर जलसंकट से जूझ रहे अधिक से अधिक जगहों पर चापाकल गाड़ें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में अधिक से अधिक क्षेत्रों में योजना का कार्य पूर्ण करें। अधिक से अधिक स्थानों पर टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद् एवं नगर निगम क्षेत्र में नए चापाकल लगाने की अनुमति लेने हेतु नगर विकास विभाग को पत्र भी लिखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निदेश दिया कि नल-जल योजना अथवा चापाकल लगाकर, टैंकर देकर-किसी न किसी व्यवस्था द्वारा जल का प्रबंध करें। लापरवाही बरतने वाले पंचायत सेवक, कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। वार्ड सचिव, मुखिया आदि द्वारा योजना के क्रियान्वयन में बाधा पहुंचाने पर, विलंब करने पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उन्होंने इस आपदा की स्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों का बैठक में आने के लिए धन्यवाद भी किया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर, नगर परिषद बेनीपुर के अध्यक्ष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेनीपुर तथा अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव आदि भी उपस्थित थे।

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *