Breaking News

चुनाव 2019 :: दरभंगा सीट आरजेडी को, अब्दुल बारी सिद्दीकी लड़ेंगे चुनाव – भाई वीरेंद्र

डेस्क : बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासत के बीच महागठबंधन में चल रही दांव-पेंच के बीच राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि दरभंगा सीट से राजद ही चुनाव लड़ेगा और पार्टी इस सीट के लिए राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का टिकट फाइनल कर दिया है. लोकसभा सीट से कीर्ति आजाद और मुकेश सहनी दोनों का पत्ता साफ हो गया है.

उन्होंने कहा है कि दरभंगा सीट से राजद ही चुनाव लड़ेगा और पार्टी इस सीट के लिए राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का टिकट फाइनल कर चुके हैं. बता दें कि हाल ही में कीर्ति आजाद ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था और उनके नाम की ही चर्चा है कि कांग्रेस के टिकट से वही चुनाव लड़ेंगे. अब खबर है कि कीर्ति आजाद को महागठबंधन ने उनकी सीट दरभंगा से ही उन्हें टिकट नहीं दिया है.
राजद के प्रवक्ता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि दरभंगा सीट से राजद ही चुनाव लड़ेगा और पार्टी ने सिद्धिकी का टिकट फाइनल कर दिया है. मालूम हो कि बिहार के मिथिलांचल बेल्ट की इस सबसे अहम सीट पर कांग्रेस की नजर थी लेकिन राजद के ऐलान के साथ ही ये तय हो गया है कि अब दरभंगा से सिद्दिकी ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं दरभंगा से कीर्ति आजाद के चुनाव लड़ने पर इस बयान के बाद राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि दावेदारी करने का हक सबको है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा? ये तो महागठबंधन को तय करना है.

बता दें कि भाजपा छोड़कर कीर्ति आजाद ने कांग्रेस ज्वाइन करते वक्त भी कहा था कि वो दरभंगा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में राजद के इस फैसले से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ सकता है.

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *