डेस्क : दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर मिथिला के पारंपरा अनुसार पाग, मखाना के माला और चादर से सम्मानित किया।
उसके उपरांत सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और विभिन्न मांग को रखा।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
श्री ठाकुर ने महामहिम से दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने, अपने विधायक काल में बेनीपुर विधानसभा के घोंघिया के महारानी पोखर पर सरकारी डिग्री कॉलेज में जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करने और दरभंगा स्थित दोनों विश्वविद्यालय के जमीन को सीमांकन कराने की मांग किया।
वहीं दरभंगा स्थित पुअर होम के नेत्रहीनों बच्चों के लिए नए आवासीय भवन बनाने की मांग किये और पुअर होम से सम्बन्धित कई समस्याओं को रखा।