डेस्क : देश भर में मोटर वाहन अधिनियम लागू किया गया है। चालान और सख्ती के बावजूद भी अभी भी लोगों को नए ट्रैफिक नियमो का उलंघन करते देखा जा सकता है। आए दिन छोटे से लेकर बड़े वाहनों के चालकों की चालान कट रही है।
बताते चलें कि दरभंगा में एक बाइक सवार को इतना जुर्माना लगा है कि उसके होश उड़ गए। अब तक का यह सबसे बड़ा जुर्माना दरभंगा में बताया गया है। जो कि 32 हजार 100 रुपया है।
जिले के बहेड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान काफी तेजी से युवक बाइक चला रहा था। जिसे रोकने पर पाया कि ना तो वह हेलमेट पहने हुए हैं। और ना ही कोई लाइसेंस।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिसके बाद उसपर यातायात नियमों का उल्लघंन करने के जुर्म में बाइक के रोड टैक्स समेत 32100 रुपया जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा गया।
बता दें कि वाहन चालकों को डरने के बजाय यातायात नियम का पालन करने और जागरूक होने की जरूरत है।