दरभंगा : किसान क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत राज्य के सभी स्वीकृत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की परिपूर्णता हेतु दिनांक 12 फरवरी से 27 फरवरी 2020 के बीच विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
इसके अभियान के तहत जिला के स्वीकृत किसान सम्मान निधि योजना के 186476 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जायेगा। इस अभियान की सफलता में बैकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।
राज्य सरकार के निदेशानुसार जिला पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा इस बाबत आज एल.डी.एम., सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने एल.डी.एम. दरभंगा को किसान सम्मान निधि योजना के जिला के स्वीकृत लाभार्थियों को मिशन मोड में के.सी.सी. से आच्छादित करने को कहा गया। इस हेतु संबंधित किसानों के लिए एक पन्ने का एक सिम्पल फॉर्मेट डिवलप किया गया है, जिसे किसानों द्वारा भरा जायेगा और उक्त आवेदन को इस योजना के तहत जिस बैक में उनका खाता है, उस बैंक में जमा किया जायेगा। किसानों के द्वारा बैकों में आवेदन जमा करने के उपरांत उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी बैंको को किसानों से पूर्ण आवेदन प्राप्त होने के 14 दिनों के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जायेगा। कहा कि वसुधा केन्द्रों के माध्यम से भी प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों के लिए निर्गत सरल फॉर्म भर सकते है। पी.एम. किसान योजना के वैसे सभी लाभार्थी जिनके पास पहले से ही किसान क्रेडिट कार्ड मौजूद है, आवश्यकता होने पर किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने के लिए भी अपने बैंक से सम्पर्क कर सकते है। वैसे व्यक्ति जिने पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है, अपने भू-धारिता की विवरणी तथा उनके द्वारा बोई गई फसलों की विवरणी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड की अधिसीमा के अधीन अनुमोदन हेतु अपने बैंक शाखा से सम्पर्क कर सकते है।
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, एल.डी.एम.अजय कुमार, डी.डी.एम. नाबार्ड श्रीमती आकांक्षा, सभी बैंकों के जिला समन्वयक आदि उपस्थित थे।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।