दरभंगा : सदर प्रखंड के शीशो पंचायत भवन मे शिविर लगाकर 44 गर्भवती मां का एएनसी संबंधी संपूर्ण जांच की गयी. साथ ही महिलाओं को दवा दी गयी.
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इसके तहत चिकित्सक डॉ इम्खियाउद्दीन कमर ने महिलाओं के बीपी, शुगर, हिमोग्लोबीन व गर्भस्थ शिशु का परिक्षण किया. जांच के दौरान सभी महिलाओं की स्थिति सामान्य पायी गयी. संबंधित महिलाओं का जांच रिर्पोट सामान्य होने की बात बतायी गयी. वहीं सभी महिलाओं का डिटेल वंडर ऐप पर प्रवृष्ट की गयी. भविष्य में उन महिलाओं की चिकित्सीय संकट होने पर उसे तत्काल सदर पीएचसी में चिकित्सयीय सहायता प्रदान की जायेगी.
विदित हो कि वंडर एप के माध्यम से सदर पीएचसी में रेड अर्लट जारी हो जायेगा. उसके बाद संबंधित चिकित्सक व कर्मी सचेत हो जायेंगे. महिला मरीज के वहां आने पर तुरंत चिकित्सा प्रदान की जायेगी. समय से इलाज शुरू होने पर संबंधित महिलाओं की सफल उपचार हो सकेगा. इससे महिलाओं व गर्भस्थ शिशु की मृत्यु दर में कमी आयेगी.
स्वास्थ्य उपकेन्द्र शीशो पश्चिम को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में किया जायेगा विकसित
शिविर का उद्घाटन विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. स्वास्थ्य उपकेन्द्र शीशो पश्चिम को 15 दिनों के भीतर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूम में विकसित किया जायेगा. सेँटर के रूप में यहां मरीजों को ओपीडी की सुविधा मिलेगी.
रोजाना चिकित्सक ओपीडी समयनुसार मरीजों की चिकित्सा करेंगे. साथ ही यहां के आसपास के लोगों को गैर संचारी रोग संबंधी सभी जांच सुविधाये मुहैया करायी जायेगी. जांच के बाद संबंधित मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जायेगी. विधायक ने कहा कि इसके लिये उपकेन्द्र के भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उसके बाद जांच संबंधी उपकरण व दवा मुहैया करायी जायेगी. मौके पर मुखिया शमसे आलम खान, सरपंज अरमान खान, स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण, वीसीएम, रिजवान खान, शवरूण खातून एवं लेब टैक्नीशियन चन्द्रकांत चौधरी आदि मौजूद थे.