राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। सिंगापुर सरकार ने इस साल 5 से 9 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट-2020 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया है। इस समिट का विषय ‘लिवेबल एंड सस्टेनेबल सिटीज: एडाप्टिंग टू ए डिस्रप्टेड वर्ल्ड’ है। इसमें जलवायु परिवर्तन, सामाजिक बदलाव और आत्मविश्वास के साथ तकनीकी व्यवधानों का सामना करते हुए शहरों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।
यह आयोजन दुनिया भर के नेताओं और उद्योग के विशेषज्ञों को एक साथ लाकर चुनौतियों का सामना करने, व्यवहारिक समाधान साझा करने और मूल्यवान साझेदारी बनाने के लिए आयोजित किया जाता है। वर्ल्ड सिटीज समिट (डब्ल्यूसीएस) एक विशेष मंच है। सिंगापुर में द्विवार्षिक रूप से दुनिया भर के नेताओं और उद्योग के विशेषज्ञों को संबोधित करने के लिए आयोजित किया जाता है।
सिंगापुर सस्टेनेबिलिटी वीक के अंतर्गत सरकार हर दो साल में डब्ल्यूसीएस का आयोजन करती है। इसके साथ ही सिंगापुर इंटरनेशनल वाटर वीक और क्लीन इनवायरो समिट सिंगापुर भी इसी वीक के दौरान मनाया जाता है। 2018 में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 44 मंत्री, 133 मेयर और शहरी नेताओं ने हिस्सा लिया था। इसके साथ ही 1100 कंपनियों और दुनिया भर के 24,000 से अधिक प्रतिभागियों ने आयोजन में भाग लेते हुए 26 बिलियन डॉलर के साथ व्यापारिक सौदों की घोषणा की थी।