राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक हॉटस्पाट इलाके से सभी जरूरी आंकड़ें जुटाए जा रहे हैं। आवागमन पर रोक के लिए इन इलाकों में बैरिकेडिंग कर गेट बनाए जा रहे हैं। जरूरी वस्तुएं डोर-टू-डोर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। यूपी -112 की गाड़ियां भी इस क्षेत्र में लगेंगी। हॉटस्पाट इलाकों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन टीमों के अलावा सिर्फ डोर स्टेप डिलीवरी वाले जा सकेंगे। अन्य सभी के आवागतम पर पूरी तरह रोक है। जमात में शामिल लोग स्वेच्छा से आगे आएंउन्होंने कहा है कि इसका पालन कड़ाई से कराया जाएगा। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। उन्होंने तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों स्वयं आगे आने की अपील की है। कहा है कि जिनके घरों में ऐसे लोग रूके हों वे प्रशासन को सूचित करें, ताकि इन्हें क्वारंटीन किया जा सके। हॉटस्पाट वाले इलाके के लोगों से सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है। कहा कि लोग घरों से बाहर न निकलें। जितनी तेजी से हॉटस्पाट वाले इलाकों से डिजिज का लोड कम होगा उतनी जल्दी प्रदेश को इस महामारी से निकाला जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि इन इलाकों में चिकित्सा विभाग की तरफ से दिए गए निर्देशों जैसे मास्क लगाएं, कपड़े या गमछा से मुंह ढकें, महिलाएं अपने दुपट्टे से मुंह ढंके इसे कड़ाई से लागू कराया जाए। कोशिश है कि लोग खुद इसका पालन करें। मुख्यमंत्री ने राजकीय अस्पतालों और मेडिकल कालेजों में वेंटिलेटर की आडिट कराने और क्वारंटीन सेंटर की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन में भी क्वारंटीन सेंटर की समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लोग इससे स्वयं की मानीटरिंग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 78 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। खाद्यान्न वितरण योजना के तहत निःशुल्क श्रेणी के अन्तर्गत 1,26,79,168 राशन कार्डों के सापेक्ष (अन्त्योदय सहित) 95,55,048 कार्डों पर खाद्यान्न वितरित किया गया है। प्रदेश में कुल 3,50,75,590 राशन कार्डों के सापेक्ष 2,69,19,447 कार्डों पर खाद्यान्न का वितरण किया जा चुका है। राज्य में डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के तहत 21,053 स्टोर चल रहे हैं। 48,526 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। प्रदेशवासियों को फल तथा सब्जी उपलब्ध कराने के लिए 42,393 वाहनों की व्यवस्था की गई है। 48.24 लाख लीटर दूध उपार्जन के सापेक्ष 33.34 लाख लीटर दूध का वितरण 18,568 डिलीवरी वैन के माध्यम से किया गया है।इंफो-11.81 लाख निर्माण श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए गए -प्रदेश में 5030 आश्रय स्थलों में 1,25,850 लोग कर रहे हैं निवास-धारा 188 के तहत 12,236 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज -चेकिंग में 19,579 वाहन सीज, 5,61,52,729 रूपए का शमन शुल्क वसूला गया-कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 399 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए 137 लोग गिरफ्तार
Check Also
विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर
चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …
चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए
चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …