Breaking News

भरेह थाना में 112 पर तैनात हवलदार वृजेश पाल व सुमित ने रास्ते में मिला पर्स स्वामिनी को किया वापस

चकरनगर/इटावा चकरनगर सर्किल के भरेह थानातंर्गत भारेश्वर महादेव के मंदिर पर दर्शन करने आई महिला का पर्स अंजान में गिर गया जो भरेह थाने पर तैनात 112 नंबर के जवानों को मिला जिन्होंने उस पर्स को ईमानदारी के साथ थाना अध्यक्ष भरेह को सौंपते हुए पूरा वाकया बताया। जब खोजबीन करते हुए करती हुई महिला को जानकारी हुई कि हमारा पर्स थाने पर जमा है तो उन्होंने वहां से जाकर प्राप्त किया।

 

उपलब्ध जानकारी के अनुसार महादेव मंदिर भारेश्वर पर दर्शनार्थी के तौर पर आई महिला का पर्स अंजाने में गिर गया जो 112 नंबर पुलिस को मिला जिन्होंने उस पर्स को थाना अध्यक्ष को सौंपते हुए स्थित से अवगत कराया जब पर्स के असल मलिक शिवानी पत्नी सुमित निवासी इक्लासपुरा थाना शमशावाद जिला आगरा की रहने वाली आई थी। लेकिन रास्ते में पर्स गिर गया जो पी आर वी 1633 पर तैनात मुख्य चालक आरक्षी 396 बृजेश पाल व का0 476 अनुज कुमार जो ड्यूटी पर तैनात थे जिन्हें पर्स रास्ते के किनारे पडा मिला। उन्होंने पर्स को उठाकर कर थाना प्रभारी प्रीती सेंगर को सौंपते हुए स्थित से अवगत करवाया वा थाने पर चेक किया गया जिसमे 4000₹ नगद 2 अंगूठी थीं। पर्स में शिवानी के नंदोई जितेंद्र निवासी गनियावर थाना चकरनगर का आधार कार्ड मिला जिससे शिवानी उपरोक्त के वारे में जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी के आधार पर शिवानी से संपर्क किया गया। स्वामिनी को बुलाकर पर्स व सामान सहित दे दिया गया। इस दरियादिली आरक्षी वृजेश पाल व सुमित की लोगो ने भूरी भूरी प्रसंसा की।

Check Also

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

चकरनगर तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज

चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न …