डेस्क : बिहार के दरभंगा से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। दरभंगा के बहेडी़ प्रखंड के हावीडिह में एक महिला का पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। शव को देखते ही ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में वहां पहुंचे।जिससे ग्रामीणों में काफी भीड़ और कोलाहल देखने को मिला।
स्थानीय लोगों ने बहेडी़ थाना अध्यक्ष राजन कुमार को सूचना दी। जिसके उपरांत थानाध्यक्ष राजन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे। मृतिका की पहचान रामानंद झा के पुत्र कालीकांत झा के पत्नी भारती देवी के रूप में की गई है। वहीं मृतिका का परिवार राम जानकी देवी पति नथुनी झा ग्राम बैरीडिह ,बिरौल थाना के स्थाई निवासी हैं।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
मृतिका के परिवार का कहना है कि मेरा पुत्र मनोज कुमार झा अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहता है जो लॉक डॉन में फंसा हुआ है ,हालांकि पुत्री की मौत की सूचना के बावजूद भी वह नहीं आ सकता है। इन्होंने अपनी पोती की शादी 8 वर्ष पूर्व हावीडिह ग्राम के रामानंद झा के पुत्र काली कांत झा से की था । उन्होंने शादी अपने हैसियत से दान दहेज और सभी प्रकार के सामान भी दिया था। लेकिन मृतिका के पति कालीकांत झा एक बड़ा नशेड़ी निकला जिसके कारण उन्होंने अपना सारा सामान बेच दिया और फिर से दहेज के रुपए की मांग किया करता रहता था और नशे की हालत में अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ मारपीट भी किया करता था ।
बीते रात भी उन्होंने नशे की हालत में अपने पत्नी के साथ मारपीट किया और रात से ही फरार हो गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 87/20 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस अनुसंधान में भी जुट गई है।