Breaking News

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के दौर में जेबें भरी जा रहीं : अखिलेश

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के दौर में भी सत्ता से जुड़े भ्रष्ट तत्व अपनी जेबें भरने से बाज नहीं आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन सप्लाई के प्लांट में भी दागी कंपनी के पक्ष में नियम बनाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कोरोना संकट से निबटने में लापरवाही भी बरती जा रही है और आंकड़ों में हेर-फेर कर जनता को गुमराह किया जा रहा है।अखिलेश ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि तमाम दावों के बावजूद गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। लगातार दागदार कंपनी को किसके कहने पर आक्सीजन सप्लाई का काम बांटने की तैयारी है। लखनऊ से मेरठ तक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को उसके मुताबिक नियम बदल कर टेंडर पास किए जाने की साजिश चल रही है। वाराणसी, गोंडा, रामपुर, गाजीपुर, रायबरेली और सिद्धार्थनगर के जिला अस्पतालों में करवाए जा रहे कामों की भी शिकायतें आई हैं। गोंडा जिला अस्पताल में मानकों के विपरीत आक्सीजन के उपकरण लगाए जा रहे थे।उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव और राज्य के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक में कोरोना संकट से निबटने के प्रयासों पर कई प्रश्नचिह्न लगे। राज्य के 75 जिलों में 53 जिले ऐसे हैं जिनमें 100 से भी कम आइसोलेशन बेड हैं। इनमें 31 जिलों में कोराना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश के 34 जिलों में एक भी आईसीयू बेड नहीं है जबकि इनमें 19 जिलों में कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज हुए है।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …