Breaking News

बाढ़ राहत सूची व जी.आर की वैधता की जांच कराने को लेकर डीएम ने किया पत्र जारी

दरभंगा : प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बाढ़ राहत के संबंध में दिए गए निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने दरभंगा जिला के सभी संबंधित प्रखंडों के सभी संबंधित वरीय प्रभारी पदाधिकारी को पत्र जारी कर बाढ़ राहत सूची व जी.आर की वैधता की जांच पारदर्शी तरीके कराने एवं योग्य लाभार्थियों को ही बाढ़ राहत राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में भी सभी प्रखंड के संबंधित वरीय प्रभारी पदाधिकारीवर्ग को पारदर्शी तरीके से विधिवत जाँच कराकर योग्य लाभार्थियों को ही बाढ़ राहत राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। साथ ही आवंटित प्रखंड में पूर्व में भी GR सूची के रेंडमली जाँच हेतु निर्देश दिया गया था, परंतु अब तक जाँच प्रतिवेदन अप्राप्त रहने के कारण पुनः सभी संबंधित प्रखंड के संबंधित वरीय पदाधिकारी को निम्न आदेश दिया गया है कि वे अपने प्रखंड के अधीन कम से कम पांच पंचायतों का औचक जांच कर जी.आर. राशि हेतु चयनित किए गए पंचायत के अधीन वार्ड, बाढ़ की परिभाषा के अधीन थे अथवा नहीं उसकी सही स्पष्टता को सुनिश्चित कर लें।

फाइल फोटो

जी.आर की सूची अंचल से प्राप्त करके किन्हीं पांच पंचायतों में कम से कम 5 वार्डों का भ्रमण करते हुए प्रत्येक वार्ड के कम से कम 25 लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित कर लें कि वे सुयोग्य लाभार्थी हैं, अथवा नहीं। इसके साथ ही अगर किसी भी वार्ड में सुयोग्य लाभार्थी छूट गया है, तो उसे प्रतिवेदन में अंकित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंड के संबंधित वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिए गए आदेश के आलोक में अपनी जाँच प्रतिवेदन 48 घंटे के अंदर समर्पित करें।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *