सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : मुख्य न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय, पटना के द्वारा एनएचएआई(NHAI) सड़क संख्या- 527A से संबंधित सिडब्लूजेसी न0 8366/2021 मामले में दरभंगा जिला अंतर्गत उचैठ भगवती स्थान से सहरसा के सिंघेश्वर स्थान तक, जो तारडीह अँचल में पड़ता है, में सड़क से संबंधित भू-अर्जन के मामले की प्रक्रिया का शीघ्र निष्पादन करवाने का आदेश दिया गया था।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जिसे जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कर अधिगृहित की जानेवाली संबंधित भूमि का 3A (प्रारंभिक अधिसूचना) भूमि राशि पोर्टल पर अपलोड करवा दिया गया। इसके आगे भू अर्जन की आगे की कार्रवाई यानी गजट का प्रकाशन एनएचएआई(NHAI) द्वारा किया जाना है।
शीघ्र एवं समय सीमा के अंदर भू अर्जन का कार्य निष्पादन करवाने के लिए माननीय मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय,पटना द्वारा जिलाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम के कार्य की सराहना की गई है।