Breaking News

दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भूमि अधिग्रहण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य को जमीन खोने वालों को मुआवजा देना चाहिए। सार्वजनिक सुविधाओं के लिए अपनी जमीन सौंपने वाले जमींदारों को मुआवजा देने के मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि राज्य पर एक कर्तव्य है कि वह उन लोगों को मुआवजा दे जो अपनी जमीन खो देते हैं।

पंकज पंजियार जमीन मालिक
Advertisement

 

कोर्ट ने बताया कि अनुच्छेद 300-ए कहता है कि कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना किसी नागरिक की संपत्ति छीनी नहीं जा सकती। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की अवहेलना दरभंगा एम्स हेतु भूमि अधिग्रहण मामले में दिख रहा है। दरभंगा एम्स के पास दरभंगा के पंकज पंजियार की जमीन है लेकिन उनको नोटिस नहीं दिया गया और बहादुरपुर सीओ द्वारा संचालित जमाबंदी रद्द कर दी गई। जिसके बाद अपर समाहर्ता ने इस मामले की सुनवाई करने के बाद बहादुरपुर सीओ को आदेश दिया था कि यह जमीन पंकज पंजियार की है और अविलंब जमाबंदी से संबंधित प्रकिया पूरी करें लेकिन करीब एक वर्ष सीओ ऑफिस का चक्कर काटने के बाद जब यह खबर न्यूज चैनलों पर चली तब सीओ नींद से जागे और अपने वरीय पदाधिकारी को पंकज पंजियार के जमाबंदी मामले में प्रस्ताव भेज दिया।

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो भी…

https://youtu.be/Xi07E8YxoSU?si=ymUUyUf6ZlLoAeNI

 

Advertisement

 

गौरतलब है कि पंकज पंजियार को यह भी नहीं पता कि उनकी जमीन एम्स निर्माण में कितना जा रहा है या नहीं जा रहा है क्योंकि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया। बताया गया कि बहादुरपुर सीओ द्वारा 24 जमीन मालिकों की जमाबंदी रद्द कर दी गई। पंकज पंजियार ने बताया कि तीन बिग्घा जमीन में से मुझे नहीं मालूम कि कितना जमीन एम्स के लिए गया है। जो भी जमीन एम्स में गया है उसका मुआवजा शीघ्र मिलना चाहिए।

 

Check Also

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

Trending Videos