लखीसराय : जिले में विधि-व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं आम लोगों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने के लिए पांच स्थानों पर नवसृजित थाने खोले जाएंगे। इसके लिए प्रशासन के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के तेतरहाट, बन्नूबगीचा, किऊल, सिंहचक एवं बसौनी में थाना के लिए भवन निर्माण कराने के लिए जमीन को चिह्नित कर थाना भवन के लिए चयन करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने सभी सीओ को सरकारी जमीन को चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि तेतरहाट, बन्नूबगीचा, किऊल एवं बसौनी के लिए अंचलाधिकारी के द्वारा जमीन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि तेतरहाट के लिए तेतरहाट मलिया पुल के पास, किऊल के लिए किऊल एवं बसौनी के लिए चर्च के पास जमीन को देखा गया है। तेतरहाट एवं किऊल में जमीन उपलब्ध है। बसौनी में मात्र 80 डिसमिल जमीन ही उपलब्ध हो पाया है। भूमिहीन थाना को भी जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, डीएलओ राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …