Breaking News

बिहार : भूख, गरीबी, बीमारी व लाचारी ने ली बुजुर्ग महिला की जान।

village-houses_north-india1लखीसराय : भूख, गरीबी, लाचारी और बीमारी किस कदर हावी हो सकती है, यह सोमवार की रात एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद सामने आया। उस लाचार महिला को प्रशासनिक उदासीनता का खामियाजा भुगतना पड़ा और जिसे अस्पताल में इलाजरत होना चाहिए था, वह अपने घर की दहलीज पर मृत पड़ी रही। मंगलवार की सुबह आखिरकार कुछ ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से उसका दाह संस्कार कराया। व्यवस्था और समाज पर सवाल खड़ा करने वाली यह घटना चानन प्रखंड के जानकीडीह पंचायत के धनवह गांव की है, जहां बीते 10 साल से भिक्षा मांग कर गुजारा करने वाली 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला पनमा देवी की मौत हो गई। मजदूर पति स्व. जनार्दन तांती के गुजर जाने के बाद वह गोतिया में भतीज-पतोहू लगने वाली 40 वर्षीय एक अन्य लाचार विधवा के साथ रहा करती थी। बीमार पड़ चुकी वृद्धा को अस्पताल तक पहुंचाने में किसी ने जवाबदेही नहीं दिखाई। अगर किसी ने जवाबदेही ली होती तो शायद कुछ दिन और जीने की आस जग जाती।दाने-दाने को हो चुकी थी मोहताज : पंचायत में राशि नहीं आने के कारण वृद्धा को चार माह से पेंशन(400 प्रतिमाह की दर से) नहीं मिला था। एक यूनिट का राशन काफी नहीं होता था। भतीज पतोहू पास के स्कूल में रसोइया थी, लेकिन उसे भी चार माह से वेतन(1000 प्रतिमाह की दर से) नहीं मिला था। वह मदद कर पाने में भी असमर्थ थी। अभी तो जिले भर में एमडीएम बंद पड़ा है। जानकीडीह पंचायत की मुखिया कमनी देवी ने कहना है कि किसी ने जानकारी ही नहीं दी थी। आधार लिंक नहीं होने के कारण पेंशन पेंडिंग है। क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है। कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। लखीसराय के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि चानन प्रखंड मुख्यालय में जमीन उपलब्ध है। बीएमआईसीएल की टीम देख गई है। सीएम की निश्चय यात्रा के दौरान प्रधान ससिव ने भी संज्ञान लिया है।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …