Breaking News

यूपी :: विधायक व सांसद निधि से लगवाये गए हैंडपंपों पर दबंगों का कब्जा, डीएम के आदेश का तहसील प्रशासन नही कर रहा पालन

लखनऊ(राज प्रताप सिंह) : जिलाधिकारी जी.एस.प्रियदर्शी के सख्त निर्देशों के बावजूद भी बख्शी का तालाब विकास खंड के 103 गांव व तीनों नगर पंचायतों के विभिन्न वार्डों में सांसद एवं विधायक निधि से लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंम्पो में दबंगों द्वारा डाले गए समर्सिबल पंम्पो को शिकायत के बावजूद भी डलवाने के लिए तहसील स्तरीय अधिकारी गंभीर नहीं दिख रहे हैं।जब कि जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में हैंडपंपों पर कब्जेदारी की आई शिकायतों को लेकर हैंडपम्पो में  कर डाल कर कब्जा करने वाले लोगों को सूची बद्ध कर उनके खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश एसडीएम और सीओ को दिए थे। जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद भी बीकेटी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कठवारा सहित क्षेत्र के विभिन्न गावों में सांसद एवं विधायक निधि से लगाए गए सैकड़ों इंडियमार्का का हैंडपंपों पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर उनमें अपने निजी समर्सिबल पंम्प डालकर उनको अपने निजी प्रयोग में ले रहे हैं।इससे गांवो में पानी की इस कदर मारा मारी मची है कि लोग दूर मोहल्ले में लगे हैंडपंम्पो से पानी लाकर अपने दैनिक कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। मालूम हो कि सांसद योगदान से कोटे से लगने वाले इन इंडिया मार्का हैंडपंम्पो को गांव में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए लगभग 15 परिवारों के बीच या फिर गांव की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए उनके स्थापना की जाती है जिससे की एक ही हैंडपम्प से 15 परिवारों को स्वच्छ पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके इस कोटे से प्रत्येक गांव में सौ-सौ हैंडपंम्प लगे हैं। लेकिन इस हैंडपंम्पो को अपना निजी हैंडपंप बनाकर उनपर अपना निजी समर्सिबल पंम्प डालकर अपने निजी प्रयोग में लेने से गांव के ग्रामीणों की प्यास बुझाने में सांसद विधायक कोटे से लगे ये हैण्डपम्प इस उमस भरी गर्मी में सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …