Breaking News

वेब पत्रकारिता के लिय सम्मानित हुए “अभिषेक”।

माँ जानकी के अस्तित्व पर सवाल उठने के बाद मिथिलांचल में जगह जगह घर घर जानकी नवमी के दिन माँ जानकी के पूजा का आह्वान लगातार सोशल मीडिया एवं वेब पोर्टल के माध्यम से चलाने वाले अभिषेक कुमार को गुरुवार को ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडेरेशन की तरफ से सम्मानित किया गया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी के आवास पर जानकी नवमी पर आयोजित पूजा कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान देते हुए श्री चौधरी ने इस मुहीम की सफलता में अभिषेक कुमार के आह्वान को लोगो को जागृत करने का महत्वपूर्ण कड़ी बताया।
इस अवसर पर अभिषेक कुमार ने कहा कि माँ मैथिलि के बिना मिथिला का अस्तित्व संभव नही है और माँ जानकी का अस्तित्व तो मिथिला के कण कण और हर मैथिल के हृदय में है। श्री कुमार ने आह्वान किया कि जब सीता के बिना राम का अस्तित्व संभव ही नही तो हर मैथिल जय श्रीराम की जगह जय श्री सीताराम का उदघोष करना शुरू करें।
इस अवसर सुनील कुँवर, निखिल झा, बालेंदु झा, डा0 आनन्द प्रकाश, गोपाल झा, कृष्ण मोहन झा, उमेश चौधरी, जय मिश्रा, सत्येंद्र झा, दिलीप झा, रामकुमार मिश्र, सुनील मिश्र सतीश ठाकुर, रजनीश मिश्रा, गिरधर गोपाल आदि सहित उपस्थित दर्जनों लोगों ने अभिषेक कुमार को बधाई एवं शुभकामना दी।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …