डेस्क : कोरोना-वायरस संक्रमण से बचाव में सफाई कर्मियों की अहम भूमिका है। सफाई कर्मियों को कोरोना वारियर्स से संबोधित किया जाता है। जिन्हें बुधवार को ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया।
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
शहर के शाहगंज बेंता में वार्ड 35 के सफाईकर्मियों को आइरा द्वारा किया गया सम्मानित
उक्त आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 35 के सफाई कर्मी विजय, रवि,सूरज,नथुनी और छेदी का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए मास्क, साबुन और हैंड गलब्स भेंट दिया गया।
आइरा के प्रमंडलीय अध्यक्ष कौशल जी, दरभंगा जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्रवंशी, विजय भारती और राकेश सिंह राका द्वारा इस सम्मान समारोह का सफल आयोजन हुआ।
आइरा द्वारा बताया गया कि शहर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों की बड़ी भूमिका है। खासकर कोरोना-वायरस संक्रमण को देखते हुए इनकी अहमियत काफी बढ़ गई है। लोगों को भी स्वच्छता बनाए रखने में इनका सहयोग करना चाहिए। साथ ही नगर निगम वार्ड 35 के सफाई कर्मियों की खूब तारिफ की गई।
बता दें कि कोरोना-वायरस संक्रमण की बचाव व लॉकडाउन कानून का पालन करने में जुटे मीडिया कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाईकर्मियों और पुलिसकर्मियों की भूमिका की काफी तारीफ हो रही है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनकी प्रशंसा कर रहे हैं।