Breaking News

बिहार :: नीली बत्ती, पुलिस व प्रेस लिखे वाहनों की करें नियमित जांच- आईजी

IG-800x445-300x200दरभंगा : मधुबनी जाने के क्रम में आईजी श्री सुधांशु शहर में यातायात व्यवस्था की लचर हालत को संज्ञान लिया है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए मंगलवार को आईजी ने एसएसपी को लिखे पत्र में मुख्यालय डीएसपी को ट्राफिक का वरीय प्रभार देने को कहा है. मुख्यालय डीएसपी सुबह-शाम ट्राफिक ड‍्यूटी का निरीक्षण कर एसएसपी को रिपोर्ट सौंपेंगे. उन्होंने शहर में नो इंट्री का सही से पालन होने पर नाराजगी जतायी है. आइजी ने नो इंट्री के सख्ती से पालन करने निर्देश दिए हैं.

वहीं वाहनों पर वीआइपी व इमरजेंसी लाइट के गलत इस्तेमाल, पुलिस व प्रेस लिखे वाहनों की नियमित चेकिंग करने के आदेश दिए हैं. कहा है कि कतिपय लोग अपने वाहनों पर नीले रंग की बत्ती लगाकर नोइंट्री में धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं. वहीं वाहनों पर पुलिस लिखकर व इसके निशान के साथ प्रेस लिखे वाहनों का भी गलत इस्तेमाल किये जाने की सूचना है. इस पर भी लगाम लगाने की जरूरत है. आईजी ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आमजन और बुद्धिजीवियों से भी सहयोग लेने के सुझाव दिये हैं.

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …