लखीसराय : जिले के सूर्यगढा थाना क्षेत्र के एन एच 80 थाना चौक पर भारी मात्रा मे शराब बरामद की गई है । बताते चले कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर बीआर 95 – 6357 मिनी ट्रक 407 से भारी मात्रा मे झारखंड लेवल के शराब को जब्त किया साथ ही दो लोगो को भी गाडी के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किए गए दोनो लोगो कि पहचान कर ली गई है चालक मुंगेर जिले के फुलकिया थाना बरियारपुर निवासी बिन्देश्वरी राम पुत्र संतोष कुमार व पटना जिले के हरदयाल टोला मोकामा निवासी सुवेलाल दास के पुत्र बिक्की कुमार बताई गई । चेकिंग अभियान के दौरान चौदह अलग अलग स्थानो बेरियर लगाया गया था । संयुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी अशोक कुमार ने बताया कि जब्त किए गए सारे शराबो पर झारखंड का लेवल लगा हुआ है, जिसमे 375 एम एल के 90 कार्टून व 180 एम एल के 32 कार्टून जब्त किया गया है । एसपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनो गिरफ्तार व्यक्तियों से पुछ-ताछ करने पर चालक ने बताया कि इस से पहले भी कई बार माल की डिलिवरी कर चुका है। पूछताछ के दौरान संतोष कुमार ने बताया की विगत दो तीन दिन पूर्व भी इसी रास्ते शराब भरा वाहन शेखपुरा गया था। हालाँकि शराब माफिया का नाम बताने से इनकार करते हुये बताया की वाहन चालक के निशानदेही पर शराब माफिया को पुलिश खोज निकालेगी जिसके लिए जाँच पड़ताल में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार को जुट जाने का निर्देश दिया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …