लखीसराय : किऊल जीआरपी पुलिस ने 18183 टाटा पटना एक्सप्रेस के महिला बोगी से 5 नाबालिग बच्चो को बरामद किया है। सभी बरामद किये गए बच्चे झारखण्ड के देवघर जिला के मारगो मुंडा के रहने वाले है । पैसे का लालच और पेट की भूख के कारण बच्चे के माता पिता ने उसे बेच दिया है। जीआरपी पुलिस ने गुप्त सुचना पर टाटा छपरा एक्सप्रेस में छापेमारी तस्करी के लिए लेकर जा रहे 5 बच्चों एवं 2 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। सभी बच्चो को बाल कल्याण समिति को सौप दिया गया है जब की तस्कर को जीआरपी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तस्कर के संबंध में जीआरपी पुलिस कुछ भी बताने से कर रही है परहेज ।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्षा सिम्मी कुमारी ने बताया की जमुई चाइल्ड लाइन के द्वारा सुचना मिली की किउल जीआरपी पुलिस के द्वारा 5 बच्चो को बरामद किया गया है। सभी बच्चों को बाल गृह मुंगेर बबुआ घाट भेजा जायेगा।